DA Hike Latest Update
DA Hike Latest Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार थम गया है। तो वहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद कर्मचारियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का डीए नहीं बढ़ाया जाएगा। इलेक्शन कमीशन ने इसकी इजाजत सरकार को नहीं दी है।
DA Hike Latest Update : बता दें कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था, जिसकी सिफारिश चुनाव आयोग को भेजी थी। बता दें कि चुनाव के चलते प्रदेश में आचार संहिता लगे होने के कारण सरकार ने इलेक्शन कमीशन से DA बढ़ाने की इजाजत मांगी थी। लेकिन सरकार को इलेक्शन कमीशन से हरी झंडी नहीं मिली।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शासकीय सेवकों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने का प्रस्ताव सरकार ने चुनाव आयोग को भेज दिया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की थी।