Datia Crime News: बंद कमरे में लाठी डंडों से पीट-पीट कर की युवक की हत्या, पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज, ये पूरा मामला

Datia Crime News: बंद कमरे में लाठी डंडों से पीट-पीट कर की युवक की हत्या, पुलिस ने 8 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज, ये पूरा मामला

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 05:24 PM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 05:24 PM IST

Datia Crime News

अरूण मिश्रा, दतिया।

Datia Crime News: दतिया जिले के लांच थाना क्षेत्र के ग्राम कुलैथ में लाठियों और डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां गांव के ही मोतीलाल जाटव एवं बंशी लाल जाटव चचेरे भाई हैं। बंशी लाल के बेटे रविंद्र को मोतीलाल के परिजनों ने घर के भीतर बंद कर लिया और उसकी लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक के पिता ने लांच थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर तमाम सवाल खड़े किए हैं।

Read More: Lok Sabha Elections 2024: विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चुनाव को लेकर शुरू की गई बैठके

Datia Crime News: बंशीलाल का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो उसके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। लांच की कुलैथ से दूरी तकरीबन 5 किलोमीटर ही है और डायल 100 को यहां तक पहुंचने में 5 से 7 मिनट ही लगते हैं। लेकिन मौके पर डायल 100 तो पहुंची। वहीं मृतक के पिता का आरोप है कि घर के अंदर पीट रहे रबिंद्र को बचाने का प्रयास पुलिस ने नहीं किया। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने 8 लोगों पर हत्या करने के आरोप में प्रकरण पंजीबद्ध करने एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले में जांच की बात भी कही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp