MP Datia News: एमपी में अधिकारी को दी अनोखी विदाई! लोगों ने एसडीओपी को घोड़ी पर बिठाकर किया गया विदा, वीडियो हुआ वायरल
एमपी में अधिकारी को दी अनोखी विदाई...MP Datia News: A unique farewell was given to the officer in MP! People bid farewell to the SDOP by
MP Datia News | Image Source | IBC24
- दतिया में एसडीओपी को दी अनोखी विदाई,
- घोड़ी पर बिठाकर किया गया विदा,
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
दतिया: MP Datia News: पुलिस विभाग में आमतौर पर सख्ती और अनुशासन की छवि जुड़ी होती है जिससे कई बार आम लोगों के मन में भय का माहौल बन जाता है। लेकिन जब कोई अधिकारी अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और जनता से जुड़ाव के लिए जाना जाता है तो वह न केवल सम्मान अर्जित करता है बल्कि उसकी विदाई भी एक उत्सव का रूप ले लेती है।
MP Datia News: ऐसा ही एक अनोखा और भावुक क्षण देखने को मिला मध्यप्रदेश के दतिया जिले की सेवढ़ा तहसील में, जहां एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी के ग्वालियर तबादले के बाद क्षेत्रवासियों ने उन्हें बेहद भव्य तरीके से विदा किया। सेवढ़ा में बतौर एसडीओपी अपनी सेवा दे चुके अखिलेश पुरी गोस्वामी को जब स्थानांतरित कर ग्वालियर भेजा गया तो स्थानीय लोगों ने उन्हें घोड़ी पर बैठाकर और बैंड-बाजे के साथ विदाई दी।
MP Datia News: इस मौके पर डीजे की तेज धुनों पर लोगों ने नाच-गाकर अपने प्रिय अधिकारी को विदा किया। यह नजारा किसी शादी-ब्याह से कम नहीं था। दिलचस्प बात यह रही कि स्वयं अधिकारी की यह इच्छा नहीं थी लेकिन जनता के स्नेह और अनुरोध को वह टाल नहीं सके। इस विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



