सागर। जिले के दलपतपुर थाना इलाके के जंगल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने युवक-युवती की लाश संदिग्ध हालत में पेड़ पर झूलते हुए देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल से दोनों की पुरानी लाश बरामद की।
यह भी पढ़ें: फाइलों तक ही सीमित है टैक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा, MPIDC को अब तक नहीं मिली जमीन
बताया जा रहा है कि जंगल से अजीब सी बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने इसका पता लगाने के लिए जंगल गए, इस दौरान जंगल में पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकते हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: हथियारों को माना जाता है स्टेटस सिंबल! हर 8वे व्यक्ति के पास है गन, इस बार लाइसेंसी हथियार के लिए आए 33700 आवेदन
पुलिस ने बताया कि लाश काफी पुरानी होने की वजह से सड़ चुकी थी। इस वजह से अभी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान होने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या इसके बारे में पता चल पाएगा। पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें: PSC की परीक्षाओं में प्रदेश के निवासियों को 100 फीसदी आरक्षण क्यों? हाईकोर्ट ने लोक सेवा आयोग से पूछा