Demand of new name for Collector post
भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कलेक्टर पद का नाम बदलने की है। लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि “कलेक्टर”शब्द अंग्रेजों की गुलामी का परिणाम है।
ये भी पढ़ें : सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच
कलेक्टर को “जिला सेवक” अथवा जनप्रतिनिधियों को “जन सेवक”कहें तो उचित होगा। आगे कहा कि इससे नेता और प्रशासन के व्यवहार में भी परिवर्तन आएगा। CM रहते कमलनाथ ने कलेक्टर पद का नाम बदलने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें : BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव
“कलेक्टर”शब्द अंग्रेजों की गुलामी का परिणाम है।”प्रशासन”अथवा “राजनीति”चूंकि जन सेवा के माध्यम हैं,कलेक्टर को “जिला सेवक”अथवा जनप्रतिनिधियों को “जन सेवक”कहें तो उचित होगा।नेता और प्रशासन के व्यवहार में भी परिवर्तन आएगा! @INCMP @BJP4MP
— lakshman singh (@laxmanragho) September 29, 2021