Dengue Active Case in MP
ग्वालियर/इंदौर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर जिले में इन दिनों डेंगू पैर पसारे हुए है। आए दिन नए मामले सामने आ रहे है। बात करें आज की तो ग्वालियर में डेंगू के 43 नए मरीज मिले हैं। वहीं, इंदौर में डेंगू के 9 मरीज सामने आए। ग्वालियर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 188 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 43 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
पीड़तों में ग्वालियर जिले के 17 मरीज और अन्य जिलों के 26 मरीज़ शामिल है। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 427 हो गया है। बात करें इंदौर की तो आज 9 मरीज सामने आए हैं। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। वहीं, अब जिले में जिले में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 279 के पार पहुंच चुकी है।