BJP strategy prepared for road show
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। ऐसे में पार्टियां जोरो-शोरों से चुनाव की तैयारियों में लगी है। वहीं, अब मध्य प्रदेश में केंद्रीय नेताओं का ताबड़तोड़ दौरे देखने को मिलेगा।
दरअसल, बीजेपी की बैठक में रोड-शो को लेकर रणनीति तय हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एमपी के चुनावी रैलियों में पीएम मोदी और अमित शाह उतरेंगे। क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से दौरे होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे और सभाएं होंगी। इस दौरान रूठो को मनाने के लिए सीनियर घर-घर जाएंगे। नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रह्लाद पटेल इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे।