Dhar News: अस्पताल के बाहर तंत्र-मंत्र का खेल, बीमार महिला का मौलाना कर रहे थे झाड़-फूंक से इलाज, वायरल हुआ वीडियो

Dhar News: अस्पताल के बाहर तंत्र-मंत्र का खेल, बीमार महिला का मौलाना कर रहे थे झाड़-फूंक से इलाज, वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 06:57 PM IST

Dhar News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अस्पताल के बाहर झाड़-फूंक का खेल
  • बीमार महिला का मौलाना कर रहे थे तंत्र-मंत्र से इलाज
  • परिजनों ने डॉक्टर से नहीं कराया इलाज

धार: Dhar News:  धार के कुक्षी सिविल अस्पताल के बाहर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीमार महिला के परिजन उसे अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय अस्पताल परिसर में ही मौलाना द्वारा तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का तरीका अपनाया गया।

अस्पताल की सच्चाई वीडियो में (Dhar hospital incident)

Dhar News:  जानकारी के अनुसार महिला को किसी भी चिकित्सकीय जांच या उपचार के बिना परिजन उसे वापस ले गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करते मौलाना का वीडियो भी सामने आया है जिसने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्यों परिजनों ने डॉक्टर से इलाज नहीं कराया।

 

यह भी पढ़ें

धार कुक्षी अस्पताल में तंत्र-मंत्र किसने किया?

धार के कुक्षी सिविल अस्पताल परिसर में एक मौलाना ने महिला के इलाज के बजाय तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक की क्रिया की।

महिला को अस्पताल में चिकित्सकीय जांच क्यों नहीं कराई गई?

महिला के परिजनों ने डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय मौलाना द्वारा झाड़-फूंक कराई और इसके बाद महिला को घर ले गए।

धार कुक्षी अस्पताल के बाहर तंत्र-मंत्र की घटना का वीडियो कैसा सामने आया?

इस दौरान अस्पताल परिसर में मौलाना द्वारा तंत्र-मंत्र करते हुए वीडियो भी सामने आया, जिसने लोगों के बीच सवाल खड़े कर दिए कि चिकित्सकीय उपचार क्यों नहीं कराया गया।