Dhar News/Image Source: IBC24
धार: Dhar News: धार के कुक्षी सिविल अस्पताल के बाहर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीमार महिला के परिजन उसे अस्पताल लाए लेकिन डॉक्टर से इलाज कराने के बजाय अस्पताल परिसर में ही मौलाना द्वारा तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का तरीका अपनाया गया।
Dhar News: जानकारी के अनुसार महिला को किसी भी चिकित्सकीय जांच या उपचार के बिना परिजन उसे वापस ले गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करते मौलाना का वीडियो भी सामने आया है जिसने सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्यों परिजनों ने डॉक्टर से इलाज नहीं कराया।