Dhirendra Krishna Shastri: RSS न होता तो आज हिंदू नहीं बचा होता…,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातनियों से किया बड़ा आह्वान

Dhirendra Krishna Shastri RSS : RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर भारत में RSS न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता।

Dhirendra Krishna Shastri: RSS न होता तो आज हिंदू नहीं बचा होता…,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातनियों से किया बड़ा आह्वान

Dhirendra Krishna Shastri, image source: ibc24

Modified Date: January 15, 2026 / 10:18 pm IST
Published Date: January 15, 2026 10:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RSS न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र
  • RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम

Chhatarpur news: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। RSS के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अगर भारत में RSS न होता, तो आज हिंदू नहीं बचा होता। (Dhirendra Krishna Shastri on RSS) बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- यदि हिंदू एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में यहां बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातनियों से जातिवाद छोड़कर एकजुट होने का आह्वान किया है।

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर अपने अंदाज में हिंदू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ के कार्यों की तारीफ में कसीदे गढ़े और देश में हिंदुओं की मौजूदा स्थिति का श्रेय संघ की कार्यप्रणाली को दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरे मंच से आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा, ”भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगर न होता तो इतना भी हिंदू न बचा होता। डॉक्टर हेडगेवार की परंपरा ने अभूतपूर्व कार्य किया। गांव-गांव, गली-गली में समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का कार्य किया।”

एकता के बिना अस्तित्व संभव नहीं

यह बात बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गृह जिले छतरपुर के बड़ा मलहरा के हिंदू एकता वाले मंच से कही। बागेश्वर बाबा ने इस बात पर गर्व जताया कि आज भारत RSS का शताब्दी वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों की यह तपस्या ही है जो आज हिंदू समाज को संगठित होने का साहस दे रही है।इतना ही नहीं, शास्त्री ने जोर देकर कहा कि जिसके पास ताकत है, समझ लेना उसके पास एकता है। एकता के बिना अस्तित्व संभव नहीं है।

 ⁠

हिंदू समाज जातियों, भाषावाद और क्षेत्रवाद में बंटा

धीरेंद्र शास्त्री ने देश के मौजूदा हालातों पर चिंता जताते हुए एक कड़ी चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू समाज जातियों, भाषावाद और क्षेत्रवाद में बंटा रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी वही हालात होंगे जो वर्तमान में बांग्लादेश में दिख रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एकता नहीं रही, तो ऐसी परिस्थितियां केवल सीमा पार ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश और हमारे छतरपुर जिले तक भी पहुंच सकती हैं।

इन्हे भी पढ़ें:

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com