School Employees Strike: स्कूल रसोइयों और सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, चार माह से नहीं मिली सैलरी, तो कर्मचारियों ने गेट में ताला जड़कर की हड़ताल
School Employees Strike: स्कूल रसोइयों और सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, चार माह से नहीं मिली सैलरी, तो कर्मचारियों ने गेट में ताला जड़कर की हड़ताल Dindori News
School Employees Strike/Image Source: IBC24
- चार माह से नहीं मिला सैलरी,
- एकलव्य विद्यालय में कर्मचारियों का हंगामा,
- गेट में ताला जड़कर किया विरोध,
डिंडोरी: Dindori News: मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के मेंहदवानी में बने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत रसोई,सफाई कर्मी और गार्ड ने चार माह से सैलरी नहीं मिलने से नाराज होकर विद्यालय के बाहर सांकेतिक हड़ताल में बैठकर नारेबाजी की इस दौरान गेट के बाहर ताला भी जड़ दिया। कर्मियों द्वारा गेट में ताला जड़ देने से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया और प्राचार्य को सफाई देनी पड़ी। School Employees Strike
School Employees Strike: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत कर्मियों में खाद्यान्न निकालने वाली मनौती पंद्राम का कहना है कि हम सभी 27 लोग है जो 5000 रु प्रतिमाह के सैलरी पर विद्यालय में काम करते है बीते चार महीनों से विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सैलरी नहीं दी जा रही हैं,पूछने पर कहा जाता है कि आवंटन नहीं आया हैं।वही सहायक बावर्ची नकुल नाथ परस्ते का कहना है कि पहले हर माह सैलरी आ जाती थी,इसी बार ऐसा हुआ है कि चार महीने से कर्मियों को सैलरी नहीं दी गई हैं जिसके चलते रक्षाबंधन त्यौहार कैसे मनाए,इसी के चलते हमने विद्यालय के गेट में ताला लगा दिया है किसी को नहीं जाने दे रहे हैं ,हम सभी कर्मचारियों की मांग है कि जल्द से जल्द हमे चार माह की सैलरी दी जाए।
School Employees Strike: वही इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय के प्राचार्य पंकज शर्मा का कहना है कि सेंट्रल गवर्मेंट से स्टेट गवर्मेंट में आता है पहले फिर स्टेट से हमारे पास आता है,लेकिन स्टेट से पैसा हेड वाइज रिलीज नहीं हुआ है,जिसके कारण हम पीएमएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए वैलिड नहीं हु,जैसे ही हेड में राशि आती है वैसे ही कर्मियों को भुगतान कर दिया जाएगा। बहरहाल अगर कर्मियों को समय पर चार माह की सैलरी नहीं दी है तो कर्मियों का त्यौहार फीका रहेगा बल्कि असर छात्र छात्राओं के मेस पर पड़ेगा जिससे विद्यालय की व्यवस्था डगमगा सकती हैं।

Facebook



