Suchandra Dasgupta
Doctors strike in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में आज डॉस्टरों की हड़ताल होगी। डॉक्टर अस्पतालों में OPD समेत अन्य सेवाएं 2 घण्टे के लिए बंद रखेंगे। बता दूं कि डॉक्टर्स की बातें अगर नहीं मानी गई तो 17 से अनिश्चितकाल हड़ताल पर जाएंगे। डॉस्टर्स अपनी कई मांगों को लेकर नाराजगी जता रहे है।