Publish Date - February 19, 2025 / 01:35 PM IST,
Updated On - February 19, 2025 / 01:41 PM IST
Chhatarpur News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
भाजपा नेता के परिजनों ने वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से किया बहस
कागजात दिखाने पर हुआ विवाद, SI को नियम-कानून की उपदेश देते दिखे
पुलिस ने 1 घंटे तक चली बहस के बाद गाड़ी जप्त की, स्थिति नियंत्रित की
This browser does not support the video element.
छतरपुर: छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फवारा चौक में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने कागजात की मांग की, तो भाजपा नेता के परिजन भड़क उठे और पुलिस से एक घंटे तक बहस करते रहे।
जानकारी के अनुसार, उप्र के महोबा जिले के भाजपा नेता के परिजन बताए जा रहे हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने की बात को लेकर उनके बीच पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई। इस बीच, कई बार पुलिसकर्मियों को नियम और कानून के बारे में उपदेश देते हुए भी देखा गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर तैनात TI ने गाड़ी को जप्त कर लिया, और मामले को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, यह पूरा घटनाक्रम काफ़ी देर तक चला, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ, और भाजपा नेता के परिजनों को बिना किसी और विवाद के आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।