Bhopal Crime: जींस बना जानलेवा! राजधानी में बड़े ने छोटे भाई का रेत दिया गला, आधी रात हुई वारदात से फैली सनसनी

जींस बना जानलेवा! राजधानी में बड़े ने छोटे भाई का रेत दिया गला, Elder brother killed the younger one for wearing jeans In Bhopal

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 04:36 PM IST

UP Crime News/ Image Source- IBC24 File Image

भोपाल: Bhopal Crime: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। जींस पहनने को लेकर दोनों में पहले मारपीट हुई फिर बड़े भाई ने वारदात को अंजाम दिया। मामले में अरेरा हिल्स पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Read More : Sourav Ganguly Brother News: बीच समुद्र में पलट गई सौरव गांगुली के भाई-भाभी की बोट, लाइव वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Bhopal Crime: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला भीम नगर इलाके का है। यहां के रहने वाले ओमकार गिरी (22) और छोटा विवेक गिरी (19) दोनों आपस में सगे भाई हैं। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे विवेक घर लौटा था। उसने बड़े भाई ओमकार गिरी की जीन्स पहनी हुई थी। उसके घर लौटते ही विवेक ने अपने कपड़े पहनने को लेकर छोटे भाई से विवाद शुरू कर दिया। दोनों में काफी समय तक बहस हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। इससे गुस्सा होकर ओमकार ने अपने घर में रखे चाकू से छोटे भाई विवेक की गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीएम के लिए रवाना किया।

Read More: MP Hindi News: दिल दहलाने वाली घटना, सांप काटने से 4 साल की बच्ची और महिला की मौत, रास्ते में ही दोनों ने तोड़ा दम