फिर से बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, MP पावर मैनेजमेंट कंपनी ने दायर की ट्रू अप पिटिशन

Electricity prices may increase again : लोगों को एक बा​र फिर से महंगी बिजली बिल का जोरदार झटका लग सकता है..

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 02:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

Electricity bill

जबलपुर। लोगों को एक बा​र फिर से महंगी बिजली बिल का जोरदार झटका लग सकता है। दरअसल MP पावर मैनेजमेंट कंपनी ने ट्रू अप पीटिशन दायर किया है।

यह भी पढ़ें:  कोरोना से राहत के बावजूद देश में नहीं थम रहे मौत के आंकड़े, बीते 24 घंटों में 895 ने गंवाई जान

राज्य विद्युत नियामक आयोग में दायर की सत्यापन याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला लिया जाएगा। बता दें कि याचिका में कंपनी ने साल 2020-21 में 4981 करोड़ रु का घाटा दिखाया है। वहीं घाटे की भरपाई के लिए प्रदेश में बिजली के दाम बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Punjab Assembly election : एक्ट्रेस माही गिल बीजेपी में होंगी शामिल, आज लेंगी सदस्यता

 अब नियामक आयोग 22 फरवरी को आपत्तियों पर सुनवाई के बाद फैसला लेगा।

यह भी पढ़ें: लता दीदी के नाम से स्थापित की जाएगी संगीत एकेडमी, जन्मदिन पर दिया जाएगा पुरुस्कार, सीएम शिवराज का ऐलान