आज से इतने दिनों तक 37 कॉलोनियों में बंद रहेंगी बिजली सप्लाई, बिजली विभाग ने जारी किया अघोषित कटौती, जानें वजह

Electricity supply will be closed : कूलर, पंखे से भी लोगों को दिन में राहत नहीं मिल रही है। इस बीच लोगों की टेंशन और बढ़ने वाली है

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। Electricity supply news Bhopal प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। कूलर, पंखे से भी लोगों को दिन में राहत नहीं मिल रही है। इस बीच लोगों की टेंशन और बढ़ने वाली है। दरअसल बिजली विभाग ने अघोषित कटौती जारी किया है।

यह भी पढ़ें : यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, 12 अप्रैल तक इन सेवाओं पर रहेगा पाबंदी, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Electricity supply will be closed : जिसके तहत 11 अप्रैल से 31 मई तक प्री मानसून मेंटनेंस का कार्य किया जाएगा। करीब 2 हजार 350 किमी लंबी बिजली लाइनों का मेंटनेंस किया जाना है। इसे देखते हुए हर दिन 5 घंटे बिजली नहीं आएगी। वहीं करीब 37 कॉलोनियों में बिजली प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें : बेटी की शादी में कांग्रेस नेता ने छपवाया ऐसा कार्ड जो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, मेहमानों को दी जाएगी संविधान की कॉपी

Electricity supply will be closed विद्यृत विभगा ने बिजली मेंटेनेंस के नाम पर कटौती होगी। वहीं इसे लेकर खाका तैयार किया है। जिसके अनुसार 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। लोगों को SMS के माध्यम से जानकारी पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें :  खैरागढ़ में थमा उपचुनाव का शोर गुल, अब डोर टू डोर प्रचार करेंगे प्रत्याशी, 12 अप्रैल को होगा मतदान