MANIT कैंपस के अंदर इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

sucide in MANIT college: MANIT कैंपस के अंदर इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

sucide in MANIT college

sucide in MANIT college: भोपाल। राजधानी के MANIT कैंपस में इंजीनियरिंग के छात्र ने लगाई फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। जानकारी के मुताबिक छात्र ने MANIT कैंपस के जंगल में फांसी लगाई है। फांसी लगाने वाले छात्र का नाम उद्देश्य अहिरवार है जो कि MANIT से इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष का छात्र था। छात्र बुरहानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख कल, वीकेंड पर भी खुले रहेंगे सेवा केंद्र

sucide in MANIT college: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फिलहाल आत्महत्या करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। तो वहीं कमला नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दें कि भोपाल MANIT देश के प्रतिष्ठित NIT कॉलेज में से एक है। ऐसे में छात्र का कैंपस के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करना कॉलेज प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े करता है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में थमा बारिश का सिलसिला, तापमान में हुआ इजाफा

sucide in MANIT college:शुरुआती जांच में यह सामने आया है, कि प्लेसमेंट के चलते उद्देश्य बेहद परेशान चल रहा था अलग-अलग कंपनियों के 3–4 इंटरव्यूज में उद्देश्य बैठ चुका था, लेकिन किसी में भी उसका सिलेक्शन नहीं हुआ । कल भी एक प्लेसमेंट के इंटरव्यू में उद्देश्य अहिरवार बैठा था और उसमे भी कैंपस सिलेक्शन न होने के चलते वह बेहद परेशान था। उद्देश्य अहिरवार की बहन भी MANIT में पढ़ती है। उसके भी बयान पुलिस ने लिए है। वहीं छात्र के परिवार ने हत्या की आशंका भी जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें