Kinnar Pitai Video : आपस में भिड़े किन्नर, इस वजह से जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Eunuchs clashed with each other, due to this there was a fierce fight: किन्नरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Kinnar Pitai Video
Kinnar Pitai Video : रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन से किन्नरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां वसूली को लेकर किन्नरों में मारपीट देखी गई है। बता दें कि ये झड़प बसंत पंचमी के मेले में हुई है। इस घटना के बाद मेला समिति ने किन्नरों को मेले से भगा दिया। किन्नरों ने मेले के बाहर निकलकर जमकर हाथापाई हुई। ये पूरा मामला सिलवानी के ग्राम तिनधरु का है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि बसंत पंचमी के दिन कई तीर्थ स्थलों पर मेले का आयोजन किया जाता है। साथ ही कई मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगता है। मेले में कई किन्नर उपस्थित होते हैं। जो लोगों को दुआएं देकर उनके अच्छे जीवन की कामना करते हैं। किन्नर मेले में जाकर चंदा भी एकत्रित करते हैं। जहां कुछ ऐसी किन्नरों के बीच मारपीट की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

Facebook



