आचार सहिंता लागू होने के बाद भी नेमप्लेट और हूटर लगे वाहन में घूम रहे थे भाजपा सांसद, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 1500 का चालान

Even after the code of conduct was implemented, BJP MPs were roaming in a vehicle fitted with nameplate and hooter

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 05:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

खंडवा : मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से भाजापा सांसद शंकर लालवानी के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है। शंकर लालवानी के वाहन पर सांसद की नेमप्लेट और हूटर लगा था। यही वजह है कि खंडवा ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें  केवलराम चौराहे पर रास्ते पर रोक लिया। इसके बाद सांसद ने 15 सौ रुपए का चालान भरा तब जाकर उन्हें जाने दिया गया।

read more : Drug की गिरफ्त में Bollywood! ड्रग एडिक्शन की वजह फंस चुकी हैं कई एक्ट्रेस, इन हस्तियों का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप..

दरअसल, खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसुचना जारी कर दी गई है। यहां पर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके बाद भी सांसद शंकर लालवानी अपने वाहन पर नेम प्लेट व हुटर लगा हुआ था। इसी कारण ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान कर दिया।

read more : युवती ने 10वीं के छात्र का अश्लील वीडियो बनाया, फिर धर्म परिवर्तन कर शादी के लिये डाला दबाव, हुई गिरफ्तार