कहीं आप भी तो नहीं कर रहे थे नकली खाद्य तेल का इस्तेमाल, यहां से होती थी सप्लाई, फूड विभाग ने मारा छापा

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे थे नकली खाद्य तेल का इस्तेमालः Fake edible oil was supplied from here, the food department busted

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 07:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

खरगोनः Fake edible oil  मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में जिला प्रशासन ने गंगादास फाइबर्स पर छापामार कार्रवाई की। जहां 50 लाख रुपए कीमत का अमानक खाद्य तेल और करीब 40 लाख रुपए कीमत का 1800 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया। खरगोन SDM ने बताया कि आइल मिल पर नकली तेल की बिक्री की शिकायत मिली थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों को दिया था अंजाम

Fake edible oil  जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग,फूड सेफ्टी विभाग, मंडी प्रशासन, नापतौल,लेबर विभाग और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने छापा गंगादास फाइबर्स पर छापा मारा। टीम को फैक्ट्री के परिसर में रखे कंटेनरो और ड्रमों में खराब और अमानक खाद्य तेल मिला। जिससे मिलावट कर खाद्य तेल बेचने की आशंका जताई जा रही है।

Read more :  मेले में साली के साथ झूला झूल रहा था जीजा, तभी हो गया ये बड़ा कांड, थाने तक पहुंच गया मामला 

वहीं छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को मौके पर एक मशीन भी मिली है जिससे बगैर अनुमति के पेकिंग की जा रही थी। फिलहाल पूरे परिसर को सील कर दिया गया है। आइल मिल से बेचा जा रहा खराब तेल भी जब्त किया गया है।