भोपाल के कूड़े के ढेर में लगी आग

भोपाल के कूड़े के ढेर में लगी आग

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 10:04 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 10:04 PM IST

भोपाल, 22 अप्रैल (भाषा) भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक कूड़े के ढेर में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद अहमदपुर इलाके में कूड़े के पहाड़ से घना धुआं निकलने लगा जो काफी दूर से दिखाई दे रहा था।

भोपाल नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त हरेंद्र नारायण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आग संभवत: यार्ड में अपशिष्ट पदार्थों से उत्पन्न मीथेन गैस और गर्म मौसम के कारण लगी।

नगर निकाय प्रमुख ने कहा कि ‘डंपिंग यार्ड’ तक एक पाइपलाइन बिछाई गई थी और आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया।

नारायण ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव होने की वजह से पानी की आपूर्ति बाधित हुई और इस कारण आग फैल गई। उन्होंने बताया कि इसी वजह से आग बुझाने के अभियान में देरी हुई।

बीएमसी आयुक्त ने कहा कि कूड़े के ढेर में एक निजी कचरा प्रसंस्करण इकाई काम कर रही है और देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि निगम मामले को देखेगा और अगर उनकी ओर से खामियां पाई गईं तो प्रसंस्करण इकाई का प्रबंधन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

मध्यप्रदेश की राजधानी के एक बड़े हिस्से से अपशिष्ट पदार्थों को लाकर अहमदपुर इलाके में एकत्रित किया जाता है।

भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार