Khandwa News: प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रुप, कुल्लू मनाली में बाढ़ से तबाही के बीच फंसे प्रदेश के युवा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Khandwa News: प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रुप, कुल्लू मनाली में बाढ़ से तबाही के बीच फंसे प्रदेश के युवा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहारFlood

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 03:15 AM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 03:42 PM IST

This browser does not support the video element.

खंडवा: Flood devastation in Shimla हिमाचल प्रदेश में आई आसमानी आफत के बाद प्रकृति ने वहां रौद्र रूप धारण कर लिया है। इसके बाद चारों तरफ बाढ़ से तबाही के हालात है। बड़ी-बड़ी गगनचुंबी इमारतें भरभराकर धराशाही हो रही है, तो वहीं पहाड़ टूटकर पानी में मिल रहे हैं। पल-पल पर खतरा है। इस प्राकृतिक आपदा के बीच मध्यप्रदेश के खंडवा में रहने वाले योगेश जोशी भी फंसे हुए थे। योगेश श्रीखंड महादेव के दर्शन करने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ जिससे वे वहीं फंस गए जिसके बाद योगेश ने शहर के परिचितों और मीडियाकर्मियों से मदद की गुहार लगाई।

Read More: Mahasamund News: शिक्षक की मांग करने बच्चों सहित सीएम कार्यालय पहुंचे पालक, स्कूल में 108 बच्चे लेकिन पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक

Flood devastation in Shimla योगेश ने बताया की किस तरह से प्रकृति ने रौद्र रूप अपनाया हुआ है, जिससे चारों तरफ तबाही मची हुई है। फिलहाल योगेश और उनके साथी सुरक्षित शिमला तक पहुंच गए हैं, लेकिन हिमाचल सरकार से उनकी उम्मीदें शून्य साबित हुई है। इधर, खंडवा जिला प्रशासन अब युवकों को लाने की कवायद में जुट गया है। अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने बताया कि जिला प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से हिमाचल सरकार से चर्चा करेगा और जो युवा वहां फंसे हुए हैं उन्हें किस तरह जल्द से जल्द वापस अपने घर लाया जा सके इस पर विचार विमर्श कर चर्चा करेगी।

Read More: keshkal News: राष्ट्रीय राजमार्ग का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्त, बारिश की वजह से पुल में हुआ गड्ढा, राहगीरों के लिए बना खतरा

बता दें, कि हिमाचल प्रदेश में फंसे खंडवा के योगेश जोशी सहित अन्य कई युवा बीते दो-तीन दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे, लेकिन अब सभी सुरक्षित शिमला पहुंच चुके हैं। योगेश ने बताया कि शिमला से दिल्ली का हाईवे भी बंद है, अब उन्हें जल्द से जल्द घर लौटने का इंतजार है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक