problems of government employees will be heard in GPF court: जबलपुर-:मध्यप्रदेश के जबलपुर में पहली बार शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के भविष्य निधि से जुड़ी समस्याओं , जीपीएफ और पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए इस जीपीएफ अदालत की शुरआत की गई है ।इस के जरिये शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को राहत पहुंचने की कोशिश की गई है ।इस अदालत में आज से यानि की 21 जुलाई से कर्मचारियों की शिकायत सुनी जाएगी और जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा वही इस अदालत में सुनवाई प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल गीताली तारे करेगी ।
यह भी पढ़े: JEE Mains सेशन 2 की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा..जानें
problems of government employees will be heard in GPF court: गीताली तारे एजी ऑफिस ग्वालियर की प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल है। गीतारी तारे खुद सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सभी डिवीज़न के कर्मचारियों की शिकायत सुनेगी। जिसमे जीपीएफ और पेंशन, गलत प्रविष्टि और कटौती की शिकायतों का निराकरण किया जाएगा ।वही मध्यप्रदेश के शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी राहत का इंतेज़ाम किया है जो लोग अदालत पहुंचने में असमर्थ है उनके लिए ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है.।
यह भी पढ़े:Chhattisgarh Assembly Monsoon Session 2022 Second Day : प्रश्नकाल में PM आवास, शराब की कीमत पर चर्चा
problems of government employees will be heard in GPF court; इस ट्रोल फ्री नंबर 8827409410 के जरिये कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है । हालांकि इस फोन नंबर पे बात तो नहीं हो पाएगी लेकिन इस नंबर पर वाट्स एप के जरिए अपनी शिकायत या प्रकरण भेज सकते हैं. जिसे खुद प्रिंसिपल जनरल गीताली तारे सुनेगी और जल्द से जल्द शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत दूर करने की कोशिश करेगी ।इस अदालत को आयोजन जबलपुर के मानव भवन, स्मार्ट सिटी कार्यालय में किया गया है।