Uttarkashi accident MP tourist's death
भोपाल। मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत 2009 बैच के अधिकारी मनीष सिंह को राज्य का नया जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव विवेक कुमार पोरवाल को जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह अब खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे, वह अब प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रहेंगे।