Reported By: Harpreet Kaur
,Naxali Arrested In Bijapur
Bhopal Latest News in Hindi : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां सतनामी नगर बस्ती में बड़ा हादसा हुआ है। बस्ती में एक ही परिवार के चार लोग बिजली गिरने से झुलस गए हैं। बता दें कि घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था। सुबह 6 बजे ये बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार परिजन 60 प्रतिशत से ज्यादा जले हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है और मौसम वैज्ञानिकों के कहना है कि अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। भोपाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। भोपाल के बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश होने के कारण बड़ा तालाब फुल होने वाला है।
भोपाल के बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट होता है। सोमवार की सुबह 1658.80 फीट हो गया था। फुल टैंक लेवल तक पहुंचने में सिर्फ 8 फीट बचा है। जबकि कैचमेंट एरिया और सीहोर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि, भोपाल में अब तक 295.6 मिमी यानी, 11.64 इंच पानी गिर चुका है। यह कोटे की बारिश से 31 प्रतिशत अधिक है। कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी की आमद हुई है।