स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव: सीएम शिवराज ने ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गीत के रचयिता-गायक श्याम बैरागी को किया सम्मानित

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव: सीएम शिवराज ने 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' 'Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikal' Shyam Bairagi hounored by CM

  •  
  • Publish Date - December 25, 2021 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

इंदौर: Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikal शहर को पांचवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने को लेकर आज स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएम शिवराज, राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान सीएम ​शिवराज ने ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गीत के रचयिता एवं गायक श्याम बैरागी को सम्मानित किया। वहीं, स्वच्छता में लगातार 5वीं बार सबसे स्वच्छ शहर की श्रेणी में आने पर नगर निगम की पूरी टीम का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने टीम को 5 करोड़ रुपए की राशि के साथ पुरस्कृत किया।

Read More: ITR फाइल कर जीत सकते हैं Royal Enfield.. 31 दिसंबर तक है ये ऑफर.. देखिए डिटेल

Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikal कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर स्वछता में 6 वीं बार भी छक्का लगाएगा। इंदौर की जनता के आचरण में स्वच्छता है, ये गर्व की बात है। इसीलिए कार्यक्रम इंदौर में किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हर शहर अपना जन्मदिन मनाए, प्रत्येक जिला अपना जन्मदिन की तारीख तय करें। जन्मदिन के दिन शहर के सभी वरिष्ठजनो से साथ मिलकर काम करें। शहर को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।

Read More: सभी PF अकाउंट होल्डर्स के लिए EPFO ने जारी की जरूरी सूचना, फटाफट करें चेक