अजब प्रेम की गजब कहानीः ‘मेरी शादी करवा दो साहब’ नाबालिग ने SP से लगाई गुहार, मांगी सुरक्षा

अजब प्रेम की गजब कहानीः 'मेरी शादी करवा दो साहब' नाबालिग ने SP से लगाई गुहार :'Get me married sir' minor pleaded with SP, sought security

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

शिवपुरीः minor pleaded with SP for Marriage कहते है सच्चे प्यार के आगे हर मुश्किलों को झुकना ही पड़ता है। ऐसा ही वाक्या हुआ शिवपुरी जिले के SP ऑफिस में। जहां एक प्रेमी जोड़ा सुरक्षा की मांग करते हुए थाने पहुंचा और पुलिस की सुरक्षा में शादी कराने की मांग की।

Read more : राजधानी में कांग्रेसी नेता पर चाकू से हमला, बच्चों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए थे धनंजय मिश्रा 

‘Get me married sir’  इसके लिए दोनों ने बकायदा आधार कार्ड दिखाकर बालिग होने का सबूत भी दिया। फिर पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया और उनका भी पक्ष जाना। लड़की के पिता ने उसे नाबालिग होने का हवाला दिया और फैसला खुद लेने की बात कही पर बेटी की जिद के आगे पिता की एक ना चली।

Read more :  फिर बंद हुआ स्कूल, ऑनलाइन मोड पर होगी पढ़ाई, छात्रों में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद यहां लिया गया फैसला  

अंत में पिता ने बेटी के नाबालिग होने का हवाला देकर 3 माह का समय मांगा। प्रेमी जोड़े को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा था। फिर पुलिस ने शपथपत्र बनाकर साइन कराया। तब जाकर दोनों मानें और पुलिस लड़की के परिजन को सुरक्षा देकर सीमा क्षेत्र तक छोड़ आई।

Read more : पांच घंटे मशक्कत के बाद बच्चे को बोरवेल से निकाला बाहर, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त थम गई सांसें