MP Crime News: मध्यप्रदेश की युवती की मनाली में हत्या, सूटकेस में लाश को भरकर ले जा रहा था आरोपी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
MP Crime News: मध्यप्रदेश की युवती की मनाली में हत्या, सूटकेस में लाश को भरकर ले जा रहा था आरोपी, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
भोपाल: MP Crime News। हिमाचल प्रदेश के मनाली से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती की हत्या की गई। सूचना मिलते ही मौके पर घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime News मृतिका युवती की पहचान शीतल के रूप में हुई, जो भोपाल की रहने वाली है। दरअसल, युवती 5 मई को अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थी। जिसके बाद उनके परिजनों ने इसकी शिकायत शाहपुरा थाने में की थी। लेकीन पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया। वहीं मृतिका शीतल 13 मई को मनाली पहुंची और युवक भी वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम विनोद है, जो हरियाणा का रहने वाला है। दोनों ने मनाली में होटल 302 नंबर कमरा बुक किया। बीती शाम युवक ने वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई और होटल से सूटकेस लेकर अकेले ही निकलने लगा।
इसी दौरान होटल मैनेजर ने शीतल के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शीतल निकल गई है। फिर मैनेजर को शक हुआ और वो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोलकर देखा तो शीतल की लाश खून से लथपथ थी। इस दौरान आरोपी विनोद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। फिर पुलिस ने मृतिका शीतल के परिजनों को सूचना दे दी है। जिसके बाद उनके परिजन अब मनाली के लिए निकल गए हैं।
परिजनों के अनुसार, युवती 5 मई से ही अपने घर से बिना बताए गायब हो गई थी। जिसकी सूचना परिजनों ने पहले से ही थाने में दे दी थी, लेकिन यहां पुलिस की लापरवाही दिख रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं ली, अगर पुलिस मृतिका शीतल को पहले से ही तलाश लेती तो की जान बच जाती।
वहीं बताया जा रहा है कि मनाली से परिजनों को कॉल भी आया था, लेकिन फेक कॉल है करके ध्यान नहीं दिया, पर अब ये घटना सच निकली। मृतिका के परिजन अब शव को लेने मनाली के लिए निकल गए हैं। शव को लेकर 17 में को वापस भोपाल आयेंगे।
भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | @MPPoliceDeptt
https://t.co/eO2sdqJvAv— IBC24 News (@IBC24News) May 16, 2024

Facebook



