जबलपुर: Girl to Girl marriage हाईकोर्ट ने एक अहम मामले में सुनवाई करते हुए युवतियों के लव स्टोरी को मान्यता दे दिया है। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि युवतियों को अपने जीवन का फैसला लेने का अधिकार है, वो अपनी मर्जी से दूसरी युवती के साथ रह सकती है।
Girl to Girl marriage मिली जानकारी के अनुसार एक साथ रहने वाली दो युवतियों में से एक के पिता ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने युवती के पिता की याचिका को खारिज कर दिया है और युवतियों के लव स्टोरी को हरी झंडी दे दी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों दो युवतियों ने साथ रहने का फैसला किया था। बताया गया कि दोनों युवतियां रिलेशनशीप में रह रही थी। लेकिन युवतियों के परिजनों को ये बात रास नहीं आई। हालांकि परिवार के सदस्यों ने दोनों को अलग करने की हर संभव कोशिश, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। अंतत: एक युवती के पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर कोर्ट से गुहार लगाई थी।