बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली नई पोस्टिंग

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ कई IAS अधिकारियों का तबादला, Govt Issues Transfer Order of IAS officers in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 06:02 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 06:02 PM IST

भोपालः Govt Issues Transfer Order of IAS officers मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का एक साथ तबादला किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : 5वी-8वीं के छात्रों के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी, रुक जाना नहीं योजना के तहत छात्रों को मिला एक और मौका

Govt Issues Transfer Order of IAS officers जारी आदेश के मुताबिक अभिषेक सिंह को अब राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। स्वाति मीणा नायक महिला एवं बाल विकास विभाग भेजा गया है।

Read More : Balrampur news: वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई 

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

जॉन किंग्सली एआर- सचिव, नर्मदा घाटी पुनर्वास, WRD
स्वाति मीणा नायक- सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग
गोपाल चंद्र डाड- सह आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग
अभिषेक सिंह- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग
रत्नाकर झा- उप सचिव, श्रम विभाग
संजय कुमार जैन- उप सचिव, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग

 

Ord 31 May 2023 (1) by ishare digital on Scribd