Maharashtra CM Oath Ceremony। Image Credit: File Image
भोपालः Govt Will Give operating of Nal Jal Yojana to women जल जीवन मिशन को लेकर मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब जल मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के संचालन का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाएगा। यह निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए।
Govt Will Give operating of Nal Jal Yojana to women सीएम यादव ने अफसरों से कहा कि जल मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के संचालन का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाए। ग्राम स्तर पर जन जागृति अभियान चलाकर जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। प्रदेश में 63% से अधिक घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा।
अच्छे काम पर मिलेगा सम्मान
डॉ. यादव ने जल जीवन मिशन की गतिविधियों को शीघ्रता एवं कुशलता से पूरा करने वाले विधानसभा क्षेत्रों, जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य को पुरस्कृत करने का भी सुझाव दिया। सीएम ने पेयजल के लिए स्टॉल लगाने, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने, गांवों में पेयजल की आसान पहुंच के लिए छायादार क्षेत्र बनाने जैसी सामाजिक पहलों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने जल संरक्षण और पाइपों के रखरखाव में ग्रामीणों की सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।