Joint team of fire safety will take action
Joint team of fire safety will take action: भोपाल। जबलपुर में हुए अस्पताल हादसे के बाद अब जाकर मध्य प्रदेश सरकार अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर कई बदलाव कर रही है। सीएम शिवराज ने इस हादसे को लेकर कल समीक्षा बैठक की और फायर सेफ्टी को लेकर कई बड़े निर्देश जारी किए है।
ये भी पढ़ें- EOW के निशाने पर सरकारी कर्मचारी! रेड पड़ते ही बीमार हुए क्लर्क, यहां अधिकारी भी आए घेरे में
Joint team of fire safety will take action: इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अब से अस्पतालों में फायर सेफ्टी की जांच संयुक्त टीम करेंगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग, इलेक्ट्रिक फायर सेफ्टी और नगर निगम के सदस्य शामिल होंगे। यह संयुक्त टीम अस्पतालों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगी और उसके बाद ही NOC जारी की जाएंगी ।
– Vishvas Kailash sarang (@VishvasSarang) 3 Aug 2022
ये भी पढ़ें- सीएम करने जा रहे मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Joint team of fire safety will take action: इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान फायर सेफ्टी को लेकर कमी पायी जाती है तो अस्पताल का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएंगी। बता दें कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास फायर सेफ्टी चेकिंग को लेकर अपनी कोई व्यवस्था नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग नगर निगम की रिपोर्ट के आधार पर ही हॉस्पिट्ल्स को NOC जारी करते आएं है।