Reported By: Neeraj Yogi
,Guna News/Image Source: IBC24
गुना: Guna News: गुना में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है। निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (SIR) के तहत कर्तव्य में लापरवाही करने पर दो प्राथमिक शिक्षक और एक सहायक ग्रेड-3 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Guna News: निलंबित कर्मचारियों में संजीत इक्का, विष्णुप्रसाद पुष्पध और वीरेन्द्र साहू शामिल हैं। ये तीनों बीएलओ के रूप में नियुक्त थे, लेकिन इन्होंने अपना कार्य प्रारंभ नहीं किया और मोबाइल भी बंद रखा। निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के चलते यह कार्रवाई मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में तीनों का मुख्यालय एसडीएम कार्यालय गुना रहेगा।