ग्वालियर में गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने की गोलीबारी, पुलिसकर्मी घायल

ग्वालियर में गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश ने की गोलीबारी, पुलिसकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - August 15, 2023 / 04:37 PM IST,
    Updated On - August 15, 2023 / 04:37 PM IST

ग्वालियर, 15 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बदमाश ने उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी, जिससे इसमें एक आरक्षक घायल हो गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुई।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद आरक्षक कपिल और वकील को फरार बदमाश पवन जाटव को पकड़ने के लिए भेजा गया था ।

उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मियों ने जाटव को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर बंदूक से गोली चला दी। आरक्षक कपिल के पेट में गोली लगी है।

अधिकारी ने बताया कि घायल होने के बाद भी कपिल और दूसरा आरक्षक अपराधी को पकड़े रहे और इसी बीच पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में उपचाराधीन है जहां उसकी हालत स्थिर है।

चंदेल ने बताया कि जाटव के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन