Publish Date - March 29, 2025 / 12:44 PM IST,
Updated On - March 29, 2025 / 12:46 PM IST
HIGHLIGHTS
ग्वालियर के अमित कुमार सेन ने पत्नी से जान को खतरा बताते हुए चौराहे पर धरना दिया।
आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमियों ने मिलकर अमित के बेटे की हत्या करवा दी।
पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियरः Wife Harassment Case देश में पत्नी की प्रताड़ना या फिर बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई ऐसी घटनाएं हाल ही में सामने आई है, जो पुरुष वर्ग को झकझोर दिया। अब ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी ही पत्नी से खुद की जान को खतरा बताते हुए बीच चौराहे पर धरने पर बैठ गया है। उसने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। युवक अपने हाथ में एक पोस्टर भी रखा है, जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ। उसने मुझे धोखा दिया है। मेरे बेटे की हत्या की है। मेरी भी हत्या करवा सकती है।
Wife Harassment Case मिली जानकारी के अमुसार धरने पर बैठे युवक का नाम अमित कुमार सेन है। वह ग्वालियर के जनकपुरी का रहने वाला है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं। अभी वह राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही है। अमित ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बड़े बेटे हर्ष की हत्या करवा दी। छोटा बेटा भी पत्नी अपने साथ ले गई है। अमित ने आशंका जताई है कि मेरठ के ‘ब्लू ड्रम हत्याकांड’ की तरह मेरी भी हत्या करवाई जा सकती है, क्योंकि पत्नी का प्रेमी मुझे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। अमित के मुताबिक उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जब न्याय नहीं मिला तो वह फूलबाग चौराहे पर धरने पर बैठ गया और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
मामले को लेकर जनकगंज थाना प्रभारी वीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल उनके पास इस मामले की कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत पहले दर्ज कराई गई है, तो उसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर के युवक ने पत्नी से खुद की जान को खतरा क्यों बताया?
ग्वालियर के युवक अमित कुमार सेन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के तीन से चार प्रेमी हैं और वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने यह भी कहा कि पत्नी और उसके प्रेमी ने उसके बड़े बेटे की हत्या करवा दी है और वह खुद भी हत्या का शिकार हो सकता है।
अमित कुमार सेन ने अपनी पत्नी के खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं?
अमित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर उसके बेटे हर्ष की हत्या करवा दी और अब वह खुद की हत्या करवा सकती है। वह सुरक्षा की मांग के साथ धरने पर बैठा था।
क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?
जनकगंज थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है, तो इसकी जांच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार सेन ने धरने पर क्यों बैठने का फैसला लिया?
अमित कुमार सेन ने अपनी सुरक्षा के लिए धरने पर बैठने का फैसला लिया क्योंकि पुलिस में कई बार शिकायत करने के बावजूद उसे कोई मदद नहीं मिली और उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
क्या इस मामले में मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की गई है?
हां, अमित कुमार सेन ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और अपने पोस्टर में लिखा है कि "मुख्यमंत्री जी मेरी पत्नी को सजा दिलाओ।"