Dengue in Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बदलते मौसम के साथ डेंगू के मरीजो में भी वृद्धि होती जा रही है। ग्वालियर स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज डेंगू के 10 नए मरीज मिले हैं। कुल 25 सैंपलों की जांच में 10 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, अब जिले में डेंगू का आंकड़ा 185 पहुंच चुका है।
Dengue in Gwalior: गौरतलब है कि डेंगू एक गंभीर जानलेवा बीमारी है जो मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए घरों में पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी जाती है। डेंगू मरीजों को समय रहते ठीक इलाज नहीं मिलने पर जान को खतरा रहता है। इसके लक्षण तेज बुखार और शरीर में दर्द है। अगर किसी को डेंगू बुखार है और उसे मच्छर काट ले और इसके बाद वही मच्छर किसी और को काट ले तो उस व्यक्ति को भी डेंगू हो जाता है। मच्छरों के काटने से मलेरिया और अन्य बीमारियां भी होती हैं।