ग्वालियर: Groom’s Father Do This Before Wedding जिले में बेटे की शादी के झांसे में आकर एक परिवार ठगी का शिकार हो गया। आरोपी ने अपनी बेटी की शादी कराने के बदले पहले तो करीब डेढ़ लाख रुपए लिए और बाद में 9 भैंसे भी ले ली। लेकिन शादी के टालमटोल करता रहा, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने ठगी का केस दर्ज कराया। हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥’𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें
Read More: शासन के महत्वपूर्ण अंग हैं कोटवार, पटेल और होमगार्ड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
Groom’s Father Do This Before Wedding ग्वालियर में बेटी की शादी कराने का झांसा देकर एक शख्स ने गोटपुरा गांव के रहने वाले गुर्जर परिवार को लाखों का चूना लगा दिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई।
Read More: प्रदेश में आज 160 कोरोना मरीजों की पहचान, कोविड की औसत पॉजिटिविटी दर घटकर 3.91 फीसदी
दरअसल, पीड़ित कृष्ण सिंह गुर्जर ने साल भर पहले सुरहेला निवासी घनश्याम गुर्जर के भाई से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया था। इसके एवज में घनश्याम ने 1 लाख 60 हजार कैश लिए। इसके बाद उसने भैंस की डिमांड रखी, जिसे पूरा करते हुए पीड़ित ने उसे 9 भैंसें भी दी। इसके बाद भी शादी को लेकर उसने कोई पहल नहीं की। ठगी का अहसास होते ही कृष्ण सिंह ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 भैंसें भी बरामद कर ली है।
हैरानी ये है कि आरोपी घनश्याम की 18 साल की कोई बेटी ही नहीं है। इसके बाद भी उसने शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया।