Gwalior Black Magic Case: तंत्र-मंत्र से दिमाग पर कब्जा! ग्वालियर में इंजीनियर की सनसनीखेज शिकायत, कहा- कर रहे आत्महत्या को मजबूर

ग्वालियर में इंजीनियर की सनसनीखेज शिकायत...Gwalior Black Magic Case: Occupation of the mind through Tantra-Mantra! Sensational complaint

Gwalior Black Magic Case: तंत्र-मंत्र से दिमाग पर कब्जा! ग्वालियर में इंजीनियर की सनसनीखेज शिकायत, कहा- कर रहे आत्महत्या को मजबूर

Gwalior Black Magic Case | Image Source | IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 06:08 pm IST
Published Date: May 27, 2025 6:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में इंजीनियर की सनसनीखेज शिकायत,
  • तंत्र-मंत्र से मानसिक उत्पीड़न का आरोप,
  • आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत,

ग्वालियर: Gwalior Black Magic Case:  शहर के मुरार क्षेत्र के मीरा नगर निवासी एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर रजत कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने रखते हुए तंत्र-मंत्र के जरिए मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि कुछ लोग बीते दो वर्षों से उसके दिमाग से खेल रहे हैं और उसके मन में लगातार गंदे, अश्लील और आपत्तिजनक विचार तथा देवी-देवताओं व रिश्तेदारों को लेकर गलत छवियाँ उत्पन्न कर रहे हैं। अब यह लोग उसे आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं।

Read More : Raipur Crime News: हिरण की खाल बेचने निकले थे तीन तस्कर, राजधानी में वन विभाग ने रंगेहाथ दबोचा, सींग और खाल बरामद

Gwalior Black Magic Case:  रजत कुमार गुप्ता वर्तमान में एक बुलेट बाइक शोरूम में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को वह जनसुनवाई में पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को अपना लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में उन्होंने दावा किया कि कोई व्यक्ति उन पर तंत्र-मंत्र और काला जादू कर रहा है। उनका कहना है कि आरोपितों ने उनके नाम का गुड्डा बनाकर उस पर जादू किया है जिससे उनके मन को नियंत्रित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग उनके कानों में बातें करते हैं जो उन्हें स्पष्ट सुनाई देती हैं। रजत का आरोप है कि यह तंत्र-मंत्र करने वाला व्यक्ति उनके संबंधियों, दोस्तों और धर्म से जुड़ी आस्थाओं को लेकर गलत विचार उत्पन्न कर रहा है जिससे उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँच रही है।

 ⁠

Read More : Bhilai Car Accident: तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू कार ने उड़ाए पान ठेला और समोसे की दुकानें, युवक-युवती फरार

Gwalior Black Magic Case:  रजत ने बताया कि वह पिछले दो सप्ताह से ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं और अब उनके कानों में आत्महत्या जैसे विचार डाले जा रहे हैं। उनके घर के पास एक बाड़ा है जहां रात को कुछ लोग शराब पीते हैं। उन्हें शक है कि वही लोग इस पूरी घटना के पीछे हैं क्योंकि नशे की हालत में वे वही बातें बोलते हैं जो उनके मन में उत्पन्न की जा रही हैं। उन्होंने कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को सौंपते हुए मांग की है कि इन लोगों से कड़ी पूछताछ की जाए।

Read More : Balrampur Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! इस जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 100 से अधिक गांवों में ब्लैकआउट

Gwalior Black Magic Case:  एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि युवक द्वारा दिए गए संदेही व्यक्तियों के नामों की जांच के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दे दिए गए हैं। साथ ही युवक को अच्छे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लेने की सलाह भी दी गई है, ताकि किसी भी संभावित मानसिक स्वास्थ्य समस्या का समय रहते उपचार किया जा सके। प्रार्थी ने बताया की मुझे पिछले दो सालों से कुछ लोग तंत्र-मंत्र के ज़रिए परेशान कर रहे हैं। मेरे दिमाग में गंदे विचार डाल रहे हैं, जिससे मैं बहुत परेशान हूँ। अब वे लोग मुझे आत्महत्या के लिए उकसा रहे हैं। मैंने पुलिस से शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।