MP Corona Update: यहां कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 4 नए मरीज, 16 हुई एक्टिव केसों की संख्या

MP Corona Update: यहां कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आए 4 नए मरीज, 16 हुई एक्टिव केसों की संख्या

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 10:47 AM IST

MP Corona Update /Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले।
  • 24 घंटे में 4 नए मामले आए सामने।
  • इनमें दो जूनियर डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्रा शामिल हैं।
  • एक्टिव केसों की सख्यां 16 हुई।

ग्वालियर। MP Corona Update:  ग्वालियर में तेजी से कोविड जांच के दौरान कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। कुल 13 सैंपल की जांच में 4 सैंपल में कोविड की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही शहर में एक्टिव कोविड केसों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में चार नए मामलों में से तीन जयारोग्य अस्पताल से जुड़े हैं। इनमें दो जूनियर डॉक्टर और एक एमबीबीएस छात्रा शामिल हैं। बताया गया कि, ये तीनों महिलाएं हैं।

Read More: UP Bareilly News: मुस्लिम महिलाओं से अभद्रता करने वाले दो युवक गिरफ्तार, वीडियो बनाकर किया था वायरल 

इसके अलावा बहोड़ापुर किशनबाग के 26 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इनका स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों के परिजनों की भी निगरानी कर रहा है। वहीं ग्वालियर में पिछले एक हफ्ते में कुल 16 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर केस ऐसे लोगों के हैं जो हाल ही में बाहर से लौटे हैं। अब तक मिले 16 मरीजों में से 7 डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर हैं।

Read More: Mathura Love Jihad: ‘लोगों की जितनी उम्र नहीं, उतनी मेरी गर्लफ्रेंड है’, मुस्लिम युवक ने कई हिंदू युवतियों का बनाया अश्लील वीडियो, बताया कितने का था टारगेट

MP Corona Update: इससे पहले, शहर के मुरार एमएच चौराहा के 41 वर्षीय युवक 29 मई को बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए गया था और 6 जून को घर लौटा। लौटने के बाद उसे सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई। पहले उसने एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला, तो वह जिला अस्पताल, मुरार पहुंचा। डॉक्टरों को उसमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद जांच कराई गई।