Gwalior Female Doctor Suicide: महिला डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की सुसाइड, कमरे में रेलिंग पर लटका मिला शव, कर रही थी डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन की तैयारी

महिला डॉक्टर ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की सुसाइड...Gwalior Female Doctor Suicide: Female doctor committed suicide by hanging herself

Modified Date: March 30, 2025 / 03:01 pm IST
Published Date: March 30, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में महिला डॉक्टर ने की सुसाइड,
  • हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव,  
  • डॉक्टरेटऑफ़ मेडिसिन की कर रही थी तैयारी,

ग्वालियर: Gwalior Female Doctor Suicide: ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के जमुना हॉस्टल में रहने वाली एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला डॉक्टर रेखा रघुवंशी जो ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन (DM) की पढ़ाई कर रही थी की मौत की खबर ने पूरे कॉलेज और हॉस्पिटल को शोक में डुबो दिया।

Read More: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

न्यूरोलॉजी विभाग से DM की कर रही थी पढ़ाई

Gwalior Female Doctor Suicide: 31 वर्षीय रेखा रघुवंशी ने एमबीबीएस और एमडी करने के बाद जयरोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग से DM की पढ़ाई शुरू की थी। घटना के अनुसार वह रात में खाना खाने के बाद पढ़ाई करने गई और फिर सोने चली गई। सुबह उसकी सहपाठी ने देखा कि रेखा का शव हॉस्टल के कमरे में रेलिंग से लटका हुआ था। इस सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि, रेखा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

 ⁠

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

मृतक के परिजनों का आरोप

Gwalior Female Doctor Suicide: रेखा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके कमरे का पिछला दरवाजा खुला हुआ था और शव फांसी के फंदे पर लटकने के बजाय बेड पर रखा हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि कमरे के बगल वाले कमरे में रहने वाली छात्रा गायब है और शव का फोटो-वीडियो भी नहीं लिया गया। परिवार ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि रेखा की शादी फरवरी में तय थी और वह खुशहाल जीवन जी रही थी।

Read More :  Narmadapuram Violence: नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो

पुलिस की जांच

Gwalior Female Doctor Suicide: पुलिस ने रेखा के कमरे से कुछ दस्तावेज और उसका मोबाइल जप्त किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।