Gwalior Kidnapping News/ image source: youtube
Gwalior Kidnapping News: ग्वालियर: मध्यप्रदेश: दिल दहला देने वाली एक वारदात ने ग्वालियर शहर को दहला दिया है। मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
Gwalior Kidnapping News: घटना देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और कुछ ही सेकंड में मासूम को उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि बच्चे को जब तक वे कुछ समझ पाते, बदमाश बच्चे को लेकर निकल चुके थे। स्थानीय लोगों ने भी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
Gwalior Kidnapping News: सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमों ने सर्च डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरे की मदद से भी खोज अभियान शुरू किया है। एसपी ग्वालियर ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपहरणकर्ताओं की पहचान की जा सके।
घटना के बाद ग्वालियर और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और हाइवे चेकपोस्ट्स पर जांच बढ़ा दी है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है।