Gwalior Kidnapping News: सावधान..! मासूमों को नहीं निकलने दें अकेला, ग्वालियर में 3 साल का बच्चा पलभर में ओझल, ले गए बदमाश…

मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 11:16 AM IST

Gwalior Kidnapping News/ image source: youtube

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में तीन वर्षीय मासूम का अपहरण।
  • अज्ञात बदमाश घर के बाहर खेलते बच्चे को उठा ले गए।
  • पुलिस ने जंगल और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Gwalior Kidnapping News: ग्वालियर: मध्यप्रदेशदिल दहला देने वाली एक वारदात ने ग्वालियर शहर को दहला दिया है। मुरार थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

घर के बाहर से उठा ले गए बदमाश

Gwalior Kidnapping News: घटना देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तीन वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और कुछ ही सेकंड में मासूम को उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि बच्चे को जब तक वे कुछ समझ पाते, बदमाश बच्चे को लेकर निकल चुके थे। स्थानीय लोगों ने भी तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में शुरू की तलाश

Gwalior Kidnapping News: सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और जंगली व पहाड़ी क्षेत्रों में बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीमों ने सर्च डॉग स्क्वॉड और ड्रोन कैमरे की मदद से भी खोज अभियान शुरू किया है। एसपी ग्वालियर ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपहरणकर्ताओं की पहचान की जा सके।

पूरे जिले में अलर्ट, संदिग्ध वाहनों की जांच तेज़

घटना के बाद ग्वालियर और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और हाइवे चेकपोस्ट्स पर जांच बढ़ा दी है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-