Gwalior News: धर्म परिवर्तन की शपथ पर एमपी में बवाल, हिंदू महासभा का प्रदर्शन, FIR की मांग, 17 जून को बड़े संतों के साथ होगा धर्म सम्मेलन

धर्म परिवर्तन की शपथ पर एमपी में बवाल, हिंदू महासभा का प्रदर्शन, FIR की मांग...Gwalior News: Chaos in MP over oath of religious conversion

Gwalior News: धर्म परिवर्तन की शपथ पर एमपी में बवाल, हिंदू महासभा का प्रदर्शन, FIR की मांग, 17 जून को बड़े संतों के साथ होगा धर्म सम्मेलन

Gwalior News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 12, 2025 / 02:17 pm IST
Published Date: June 12, 2025 2:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के भितरवार में हिंदू धर्म त्यागने की शपथ मामला,
  • शपथ मामले पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा का प्रदर्शन,
  • महासभा ने मामले के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग,

ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील में हिंदू धर्म त्यागने की शपथ दिलाने के मामले को लेकर आज अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने जोरदार प्रदर्शन किया और पुतला जलाकर विरोध जताया। महासभा ने इस मामले के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।

Read More : Rajasthan Weather: बच के रहना रे बाबा..! मानसून की एंट्री से पहले और बढ़ेगा तापमान, IMD ने दी भीषण लू चलने की चेतावनी  

Gwalior News: महासभा ने कहा है कि इस विषय पर 15 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक कर आगे की आंदोलन रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा 17 जून को ग्वालियर में हिंदू धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय संत चक्रपाणि जी महाराज, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री जी, पंडित प्रदीप मिश्रा जी, ददरोआ धाम के महाराज रामदास जी सहित कई धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है।

 ⁠

Read More : Raja Raghuvanshi Case News: ‘लड़की का कोई प्रेमी हो तो आपत्ति कर सकता है’ शादी से पहले लड़के ने अखबार में​ दिया इश्तेहार, राजा रघुवंशी कांड के बाद दहशत में इंदौर वाले

Gwalior News: आपको बताते चलें कि भितरवार तहसील के धाकड़ खिरिया में बुद्ध विहार में तीन दिवसीय बौद्ध धम्म सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में मुख्य धम्मोपदेशक भदंत शाक्य ने लोगों से हिंदू देवी-देवताओं को न मानने और उनकी पूजा न करने की शपथ दिलवाई थी। इस पर हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा है कि इतने समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जो पुलिस और प्रशासन की लचर व्यवस्था को दर्शाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।