Gwalior Viral Video: बिरयानी ठेले वाले ने छात्रा को मारी टक्कर, विरोध किया तो बढ़ गया विवाद, फिर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Gwalior Viral Video: बिरयानी ठेले वाले ने छात्रा को मारी टक्कर, विरोध किया तो बढ़ गया विवाद, फिर दो पक्षों में हुआ जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

Gwalior Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिरयानी ठेले से टक्कर का विवाद बना बवाल,
  • छात्रा से बदसलूकी के बाद जमकर मारपीट
  • वीडियो हुआ वायरल,

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में बिरयानी के ठेले वाले ने छात्रा की गाड़ी में टक्कर मार दी। छात्रा ने टक्कर का विरोध किया तो ठेले वाले ने उसे खरी कोटी सुना दी। जब छात्रा ने इस विवाद के बारे में भाइयों को बताया तो वहां ठेले वाले से बात करने पहुंचे तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही लोगों ने अपने लोग बुलाकर एक दूसरे की जमकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है जिसकी थाने पहुँचकर दोनों ही पक्षों एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। वही पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज किया है। Gwalior Viral Video

Read More : आम आदमी को बड़ी राहत, 12 और 28% स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव मंजूर, सस्ती और महंगी होने वाली चीजों की लिस्ट तैयार

Gwalior Viral Video:  दअरसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के जगनापुरा निवासी छात्रा सिमरन खान आज सुबह कोचिंग से पढ़ कर अपने दोस्त को घर छोड़ने के लिए घर जा रही थी। जब वहां घासमंडी पर पहुंची तो एक बिरयानी का ठेला लगाने वाले ठेले संचालक बल्लू खान ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी छात्रा ने गाड़ी को टक्कर मारने का जब विरोध किया तो बल्लू खान ने उसको आशब्द बोलते हुए खरी-कोटी सुना दी। तभी छात्रा अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने भाइयों को बताया उसकी बात को सुन उसके भाई बल्लू खान से बात करने के लिए पहुंचे।

Read More : पत्नी के गैर मर्द से अवैध संबंध… शक में पति ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला

Gwalior Viral Video:  जहां बल्लू खान ने उनको आता देख अपने भाइयों को भी बुला लिया और जब बातचीत के दौरान दोनों ही पक्षों में तनातनी हुई तो एक दूसरे की मारपीट करने लगे। मारपीट को होता देख वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तभी दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ हुई मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे जहां दोनों ही पक्षों ने दूसरे के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर मामले की कार्रवाई शुरू दी है।

ग्वालियर बिरयानी ठेले विवाद क्या है?

"ग्वालियर बिरयानी ठेले विवाद" एक ऐसा मामला है जिसमें एक छात्रा की गाड़ी को ठेले से टक्कर लगने के बाद ठेले संचालक ने अशब्द कहे और इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

"ग्वालियर बिरयानी ठेले विवाद" में किस-किस पर केस दर्ज हुआ है?

पुलिस ने छात्रा और बिरयानी ठेले संचालक दोनों पक्षों पर क्रॉस FIR दर्ज की है।

इस विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

छात्रा की गाड़ी को ठेले वाले ने टक्कर मार दी थी। विरोध करने पर उसने छात्रा को गालियां दीं, जिससे मामला बढ़ गया।

क्या "ग्वालियर बिरयानी ठेले विवाद" का वीडियो वायरल हुआ है?

हां, घटना का वीडियो एक राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

पुलिस ने "ग्वालियर बिरयानी ठेले विवाद" में अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी व वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं।