यहाँ 80 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फांसा, इस तरीके से किया ब्लैकमेल फिर वसूल लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा

honey trapping case in gwalior यहाँ 80 साल के बुजुर्ग को हनीट्रैप में फांसा, इस तरीके से किया ब्लैकमेल फिर वसूल लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 11:33 AM IST,
    Updated On - May 25, 2023 / 11:33 AM IST

Girl honey trap officer by sending nude video

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। (honey trapping case in gwalior) ठगों ने इस बार पैसे ऐंठने के लिए एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनाया। ठग महिला ने पहले तो पीड़ित बुजुर्ग को हनीट्रैप में फांसा और फिर उसका वीडियों बना लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच पुलिस से की हैं।

डिलीवरी के बाद प्राइवेट पार्ट में छोड़ा कॉटन, पुरुषों के सामने हुई महिला की ​डिलवरी! परिजनों ने लगाया ये गंभीर आरोप

MP Board 10th-12th Result 2023 : 10वीं का रिजल्ट पिछली बार से रहेगा बेहतर, स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, कुछ देर में जारी होगा परिणाम 

जानकारी के मुताबिक हनीट्रैप के जाल में फंसे बुजुर्ग और महिला के बीच वीडियों कॉलिंग पर बातचीत होती थी। इसी दौरान महिला ने उसका वीडियों बना लिया। महिला ने उक्त वीडियों को एडिट कर दिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देने लगी। (honey trapping case in gwalior) इस तरह ठग महिला ने बुजुर्ग का भयादोहन कर बुजुर्ग से 2 लाख 38 हजार 999 रुपये वसूल लिए। खुद के साथ हुए इस ब्लैकमेलिंग से परेशान बुजुर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस से की हैं। क्राइम ब्रांच मामले की जाँच में जुट गई हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें