Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर: Hospital Abortion Exposed In MP: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में आज भी बेटियों को जन्म से पहले ही मारने की भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर का है जहां तीसरी बार भी बेटी होने की खबर मिलने पर एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि यह अवैध गर्भपात एक सरकारी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था।
Hospital Abortion Exposed In MP: इस मामले की सूचना मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MPT) टीम को पहले से ही थी। जब टीम को पुख्ता जानकारी मिली कि ग्वालियर के स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल में अवैध गर्भपात किया जा रहा है, तो CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) की टीम के साथ मिलकर सुबह 6 बजे छापा मारा गया।
Hospital Abortion Exposed In MP: गोल पहाड़िया क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ गुडा गुड़ी के नाके स्थित स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पहुंची। कुछ देर बाद मुरैना जिले के बामौर में पदस्थ सरकारी डॉक्टर नेहा नागौरी भी वहां आ गईं। डॉक्टर ने महिला का गर्भपात किया जिसके तुरंत बाद CMHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर और गर्भपात कराने वाली महिला को रंगे हाथों हिरासत में ले लिया गया।
Hospital Abortion Exposed In MP: यह कोई पहला मामला नहीं है। ग्वालियर, मुरैना और भिंड जैसे क्षेत्रों में लड़कियों को कोख में मारने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्वालियर जैसे बड़े शहर में भी अवैध गर्भपात का खेल चल रहा है। इस बार मामला और गंभीर इसलिए है क्योंकि गर्भपात कराने वाली महिला एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है और जिस अस्पताल में यह हो रहा था, वह बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।
Hospital Abortion Exposed In MP: इस महिला की पहले से दो बेटियां हैं। जब उसे पता चला कि गर्भ में तीसरी भी बेटी है, तो परिवार ने जबरन उसका गर्भपात कराने का फैसला किया है। MPT टीम की सदस्य मीना शर्मा के अनुसार, उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जा रहे हैं। CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।