Hospital Abortion Exposed In MP: Abortion exposed in this hospital

Hospital Abortion Exposed In MP: एमपी के इस अस्तपताल में गर्भपात का भंडाफोड़, बेटी होने पर कराया जा रहा था एबॉर्शन, सरकारी डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

एमपी के इस अस्तपताल में गर्भपात का भंडाफोड़...Hospital Abortion Exposed In MP: Abortion exposed in this hospital of MP, abortion was

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: March 26, 2025 / 12:57 PM IST
,
Published Date: March 26, 2025 12:57 pm IST

ग्वालियर: Hospital Abortion Exposed In MP:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में आज भी बेटियों को जन्म से पहले ही मारने की भयावह घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला ग्वालियर शहर का है जहां तीसरी बार भी बेटी होने की खबर मिलने पर एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि यह अवैध गर्भपात एक सरकारी अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था।

Read More :  Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

MPT टीम ने मारा छापा, रंगे हाथों पकड़ी गई डॉक्टर

Hospital Abortion Exposed In MP: इस मामले की सूचना मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MPT) टीम को पहले से ही थी। जब टीम को पुख्ता जानकारी मिली कि ग्वालियर के स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल में अवैध गर्भपात किया जा रहा है, तो CMHO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) की टीम के साथ मिलकर सुबह 6 बजे छापा मारा गया।

Read More : Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: SECR की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्यों दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

कैसे हुआ खुलासा?

Hospital Abortion Exposed In MP: गोल पहाड़िया क्षेत्र की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ गुडा गुड़ी के नाके स्थित स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल पहुंची। कुछ देर बाद मुरैना जिले के बामौर में पदस्थ सरकारी डॉक्टर नेहा नागौरी भी वहां आ गईं। डॉक्टर ने महिला का गर्भपात किया जिसके तुरंत बाद CMHO और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। डॉक्टर और गर्भपात कराने वाली महिला को रंगे हाथों हिरासत में ले लिया गया।

Read More :  Baljinder Singh viral video: पादरी बलजिंदर सिंह के थप्पड़ वाले वीडियो पर बड़ा अपडेट! पीड़ित कर्मचारी का मंच पर बड़ा खुलासा

ग्वालियर-चंबल में बढ़ते अवैध गर्भपात के मामले

Hospital Abortion Exposed In MP: यह कोई पहला मामला नहीं है। ग्वालियर, मुरैना और भिंड जैसे क्षेत्रों में लड़कियों को कोख में मारने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्वालियर जैसे बड़े शहर में भी अवैध गर्भपात का खेल चल रहा है। इस बार मामला और गंभीर इसलिए है क्योंकि गर्भपात कराने वाली महिला एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखती है और जिस अस्पताल में यह हो रहा था, वह बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था।

Read More :  Gwalior Nigam News: बेहद नाराज हैं महापौर शोभा सिंह सिकरवार.. खुद को परिषद् की बैठकों से मुक्त रखने की मांग, जानें क्या है खींचतान की वजह

बेटियों को जन्म से पहले मारने का खौफनाक खेल

Hospital Abortion Exposed In MP: इस महिला की पहले से दो बेटियां हैं। जब उसे पता चला कि गर्भ में तीसरी भी बेटी है, तो परिवार ने जबरन उसका गर्भपात कराने का फैसला किया है। MPT टीम की सदस्य मीना शर्मा के अनुसार, उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इस अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात किए जा रहे हैं। CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने भी मामले की पुष्टि की और कहा कि डॉक्टर और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्वालियर में यह अवैध गर्भपात कहां कराया जा रहा था?

गर्भपात स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में कराया जा रहा था, जो बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहा था।

इस मामले में कौन-कौन आरोपी हैं?

महिला डॉक्टर नेहा नागौरी, जो मुरैना जिले के बामौर में पदस्थ हैं। गर्भपात कराने वाली महिला और उसका परिवार।

इस अवैध गर्भपात का खुलासा कैसे हुआ? MPT टीम को गुप्त सूचना मिली थी।

जब टीम ने सुबह 6 बजे CMHO और पुलिस के साथ छापा मारा, तो डॉक्टर रंगे हाथों पकड़ी गईं।

क्या ग्वालियर-चंबल संभाग में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं?

हाँ, ग्वालियर, मुरैना और भिंड में पहले भी कई अवैध गर्भपात के मामले सामने आ चुके हैं। लड़कियों को कोख में मारने की घटनाएं इन इलाकों में लगातार बढ़ रही हैं।

इस मामले में अब आगे क्या कार्रवाई होगी?

गर्भपात कराने वाली महिला डॉक्टर और अस्पताल संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गैर-कानूनी रूप से चल रहे अस्पताल को सील किया जाएगा। महिला और उसके परिवार पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।