प्रदेश में एक और बड़ा घोटाला, नगर निगम के पीएचई कर्मचारी पिछले 6 साल से कर रहे थे ये काम, ऐसे हुआ खुलासा

Gwalior PHE Scam नगर निगम के पीएचई में घोटाला, 24 घंटे में एक करोड़ रुपए हुए जमा, फर्जीवाड़ा करने वाले 4 कर्मचारियों ने जमा कराएं

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 09:30 AM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 09:30 AM IST

Gwalior PHE Scam: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में अब एक नया घोटाला सामने आया है, खास बात ये है कि ये घोटाला सरकार के वित्त विभाग ने ही पकड़ा है, मामला ग्वालियर जिले के PHE विभाग का है जहां ऑडिट के दौरान वित्त विभाग ने पाया कि कुछ कर्मचारियों के वेतन और भत्ते की राशि की बंदरबांट पिछले पांच साल से चल रही है और इसे किसी बाहरी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है, वित्त विभाग के अधिकारियों के इसमें 16 करोड़ 42 लाख रुपये के गबन की बात कही है।

Gwalior PHE Scam: नगर निगम के पीएचई में घोटाला सामने आने के बाद 24 घंटे में एक करोड़ रुपए जमा हुए। ये पैसे फर्जीवाड़ा करने वाले 4 कर्मचारियों ने जमा कराएं है। वेतन-एरियर का भुगतान 71 फर्जी खातों में किया गया है। इन खातों से करीब 16 करोड़ 42 लाख का भुगतान हुआ है। अफसर और कर्मचारियां की साठगांठ से घोटाला सामने आया है। जिसके बाद आज भोपाल से जांच के लिए टीम ग्वालियर आएंगी और इस मामले में आगे की जांच करेगी। ये घोटाला अभी का नहीं है जानकारी के मुताबिक ये घोटाला 2017 से चला आ रहा है।

ये भी पढ़ें- आज किसानों के खाते में होगी पैसों की बरसात, प्रदेश के किसानों को सरकार की बड़ी सौगात

ये भी पढ़ें- इन 6 राशियों के जातकों के फिरने वाले है दिन, बनने जा रहे विशेष 2 राजयोग, सू्र्य की कृपा से चमक उठेगी किस्मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें