Student Wants to have Sex with Professor: ‘मैडम हम आपके साथ सेक्स करना चाहते हैं…मना किए तो बदनाम कर दूंगा’ कॉलेज स्टूडेंट ने प्रोफेसर से की डिमांड

Student Wants to have Sex with Professor: 'मैडम हम आपके साथ सेक्स करना चाहते हैं...मना किए तो बदनाम कर दूंगा' कॉलेज स्टूडेंट ने प्रोफेसर से की डिमांड

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 12:55 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 12:55 PM IST

Student Wants to have Sex with Professor: 'मैडम हम आपके साथ सेक्स करना चाहते हैं...मना किए तो बदनाम कर दूंगा' / Image: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • छात्र रास्ता रोककर प्रोफेसर से शारीरिक संबंध रखने का दबाव बनाता था
  • तेजाब फेंककर उनका चेहरा बिगाड़ने और समाज में बदनाम करने की दी धमकी
  • प्रोफेसर ने बताया कि आरोपी छात्र रास्ता रोककर गालियां देता था

ग्वालियर: Student Wants to have Sex with Professor शहर के लॉ कॉलेज की महिला प्रोफेसर को उनके ही कॉलेज के छात्र ने एसिड अटैक और बदनाम करने की धमकी दी है। आरोपी छात्र ने प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इनकार करने पर उसने चेहरा बिगाड़ने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर प्रोफेसर ने मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद, पुलिस ने सिरफिरे छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Student Wants to have Sex with Professor शिकायत में महिला प्रोफेसर ने बताया कि आरोपी अक्सर रास्ता रोककर गालियां देता है और तेजाब फेंकने की धमकी देता है। यह धमकी वह एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार दे चुका है। दुष्यंत ने यहां तक कहा कि यदि महिला ने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसका चेहरा भी तेजाब फेंककर जला देगा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है। 8 दिन पहले दुष्यंत ने महिला का पीछा कर पड़ाव इलाके में उसे सरेराह रोक लिया था। वह दबाव बना रहा था कि उसके महिला रिश्ता रखे। मना करने पर वह मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जिसके बाद महिला डरकर महिला थाना पड़ाव में घुस गई। महिला को थाने में जाता देख दुष्यंत डरकर भाग गया। अब महिला ने शनिवार को मुरार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें

सिवनी में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, घायल बेटे ने खोए अपने मां-बाप…

आज तय होगा राहुल-तेजस्वी के बीच सीटों का फॉर्मूला!.. INDIA गठबंधन कर सकता है बड़ा ऐलान..

ग्वालियर में महिला प्रोफेसर को "किस" बात की धमकी दी गई?

महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक और शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर बदनाम करने की धमकी दी गई।

आरोपी छात्र ने प्रोफेसर का चेहरा बिगाड़ने के लिए "किस" चीज का इस्तेमाल करने की धमकी दी?

आरोपी छात्र ने प्रोफेसर का चेहरा बिगाड़ने के लिए तेजाब फेंकने की धमकी दी।

पीड़ित महिला प्रोफेसर ने "किस" थाने में शिकायत दर्ज कराई?

पीड़ित महिला प्रोफेसर ने मुरार थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई।

आरोपी छात्र प्रोफेसर पर "क्या" करने का दबाव बना रहा था?

आरोपी छात्र प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध रखने का दबाव बना रहा था।

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ "क्या" कार्रवाई की?

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।