कटनी। Harassed by the police देश में आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ रहा है। आए दिन लोग समस्याओं से समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठा रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिला से सामने आया है। जहां एक पति पत्नी ने जहर खा लिया जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी ने दम तोड़ दिया।
Harassed by the police मिली जानकारी के अनुसार, मामला कटनी जिले के बड़वारा थाना इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस की प्रताड़ना की वजह से पति पत्नी ने जहर खा लिया। पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस मामले में परिवार का आरोप है कि, दंपति के घर में चोरी हुई थी। दंपति ने घर में चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बजाए उन्हें प्रताड़ित कर रही थी। जिससे तंगाकर पति पत्नी ने जहर खा लिया। जिसके बाद दोनों का अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पत्नी मौत हो गई।
Read More: Kondagaon News: दुल्हन की डोली उठने से पहले ही हो गया ये कांड, सदमें में आया परिवार
इधर पत्नी की मौत की खबर सुनत ही परिजन और ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़वारा निवासी सुखी लाल चौधरी के घर में पिछले 15 दिन पहले 2 लाख करीब की चोरी हुई थी जिसकी उन्होंने रिपोर्ट बड़वारा थाने में की गई । पुलिस ने कार्यवाही नहीं की और सुखी लाल चौधरी को बार-बार पुलिस परेशान कर रही थी और चोरी का इल्जाम भी उन्हीं के ऊपर लगाया गया। जिससे परेशान होकर सुखी लाल चौधरी और उसकी पत्नी पगुनिया बाई ने जहर खा लिया। और आज सुखी लाल चौधरी की पत्नी पगुनिया बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई।
आज सुखी लाल चौधरी की पत्नी पगुनिया बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित निजी हॉस्पिटल में ही हंगामा करना शुरू कर बड़वारा थाना के प्रभारी समेत वहा के स्टाप के खिलाफ कार्यवाही के मांग की है वही मृतिका के पति सुखी लाल चौधरी का इलाज जारी है। वही जब कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह से बात की गई तो उनका कहना था की पुलिस की प्रताड़ना से जहर का सेवन नहीं किया गया है वे सिर्फ चोरी की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही ने होने से जहर नही खाया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है पुलिस।