Harda Shiv Temple Vandalized: शिव मंदिर में मूर्ति खंडित… हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा, 5 दिन में गिरफ्तारी नहीं तो थाने का घेराव
शिव मंदिर में मूर्ति खंडित... हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा...Harda Shiv Temple Vandalized: Hindu organizations burst into anger
हरदा: जिले के सिराली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोमगांव में बीती रात असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। मंदिर में भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया जिससे ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों के अनुसार, बीती शाम आरती के समय मंदिर की सभी मूर्तियाँ सुरक्षित थीं लेकिन सुबह जब श्रद्धालु जल चढ़ाने और पूजा के लिए मंदिर पहुँचे, तो देखा कि सभी मूर्तियाँ टूटी हुई हैं। घटना की जानकारी तुरंत सिराली पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।
करणी सेना के तहसील अध्यक्ष विवेक राजपूत ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि सिराली क्षेत्र में यह दूसरी बार है जब इस प्रकार की घटना हुई है। इससे पहले भी ऐसी हरकत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी 5 दिन के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सकल हिंदू समाज थाने का घेराव करेगा।

Facebook



