Reported By: Kapil Sharma
,Harda News karni sena protest, image source: ibc24
हरदा: Harda News, करणी सेना जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद उनकी रिहाई के लिए बायपास चौराहे पर चक्काजाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वाटरकेनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर घटनास्थल से हटाया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा विरोध करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया और करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। साथ ही उपद्रव के दौरान टूटफूट हुई। बाईक व कारों को जेसीबी की मदद से थाने पहुंचाया गया। वहीं इस क्षेत्र में कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू कर दी गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों पर शनिवार शाम को लाठीचार्ज कर जेल भेज दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही करणी सेना के अन्य पदाधिकारी एवं राजपूत समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जो करीब 12 घंटे तक चलता रहा। लोगों को हो रही समस्या को देखते हुए प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने की कई बार कोशिश की लेकर प्रदर्शन खत्म नहीं किया गया।
Harda News karni sena protest, इसके बाद आज रविवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन ने वाटर केनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की। लेकिन फिर भी वे नहीं हटे, इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपद्रव के दौरान बाईक और कार छतिग्रस्त हो गईं। जिन्हे जेसीबी की मदद से थाने पहुंचाया गया।
इसके बाद राजपूत समाज के अन्य लोग फिर से रणनीति बनाने के लिए राजपूत छात्रावास में एकत्रित हुए और बाहर से गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा छात्रावास के अंदर से पुलिस प्रशासन को गाली गलौच किया जाने लगा। इसके बाद पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर फिर से लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ दिया। इधर कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने शहर का माहौल ख़राब होते देख धारा 144 लागू कर दी है। फिलहाल शहर के चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात है।
Harda News karni sena protest, दरअसल, मध्य प्रदेश करणी सेना के हरदा जिला अध्यक्ष आशीष राजपूत से हीरा खरीदने के नाम पर ₹18 लाख की धोखाधड़ी हुई। आशीष ने चार लोगों पर केस दर्ज कराया और एक आरोपी मोहित गिरफ्तार हुआ।शनिवार को पुलिस कोर्ट में चालान पेश करने जा रही थी तभी 40+ करनी सेना कार्यकर्ता आरोपी रोहित को उनके हवाले करने की मांग करने लगे।
जिलाध्यक्ष ने ASI को कथित वर्दी उतरवाने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर करणी सेना के जिलाध्यक्ष सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया। इसके विरोध में कार्यकर्ता खंडवा बायपास पर बैठ गए। उन्हें हटाने के लिए आज सुबह पुलिस ने वॉटर कैनन, आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। इस बीच करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर पर भी पुलिस ने खूब लाठियां बरसाई। उन्हें पुलिस की लाठी से बचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया था। फिर भी उन्हे बचा नहीं सके।
read more: कृषि मंत्री चौहान ने राज्यों से नकली उर्वरकों की बिक्री पर रोक लगाने को कहा