Home » Madhya Pradesh » Harsha Richaria shared a video and said a big thing for these people
Harsha Richhariya Video: ‘जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है तो उसका मजा लेने..’ हर्षा रिछारिया ने शेयर किया एक और वीडियो, इन लोगों के लिए कह दी बड़ी बात
Harsha Richhariya Video: 'जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है तो उसका मजा लेने..' हर्षा रिछारिया ने शेयर किया वीडियो, इन लोगों के लिए कह दी बड़ी बात |
Publish Date - February 28, 2025 / 08:20 PM IST,
Updated On - February 28, 2025 / 08:20 PM IST
Harsha Richhariya Video | Photo Credit: @host_harsha
HIGHLIGHTS
हर्षा रिछारिया के लिए अब सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है।
उनका आरोप है कि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो वायरल कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है।
भोपाल। Harsha Richhariya Video: प्रयागराज महाकुंभ में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई सबसे सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया के लिए अब यही सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन गया है। उनका आरोप है कि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो वायरल कर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भावुक नजर आ रहीं हैं।
हर्षा रिछारिया कहती हैं कि कुछ लोग जब किसी भी तरह से एक लड़की को तोड़ नहीं पाते तो वो अंत में उनके चरित्र के हनन का सहारा लेते हैं। वो अंत में सहारा लेते हैं उनके किरदार कि कत्ल का, कितना आसान होता है कि किसी एप से लड़की के घटिया वीडियो बनाकर वायरल करना, बिना ये सोचे की उस लड़की या उसके परिवार पर क्या गुजरेगी? ऐसे लोग को पाप और घटियापना कर ही रहे हैं लेकिन उससे भी ज्यादा घटिया वो लोग है जो ऐसे वीडियो को वायरल करने में मदद कर रहे हैं। अगर कल के दिन ये वीडियो आपके घर की बेटी के बनते तो आप इन्हें डिलीट करवाते और उस इंसान के खिलाफ आवाज उठाते। लेकिन जब दूसरों के घरों की इज्जत नीलाम होती है समाज के लोगों को उसका मजा लेने में आनंद आता है। जरा सोचकर देखिए की आप लोग किस पाप के भागीदारी हैं ऐसे लोगों को बढ़ावा देकर?
आत्महत्या की भी दी धमकी
बता दें कि हर्षा रिछारिया ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आत्महत्या करने की धमकी दी है। हर्षा ने कहा कि उसे रोज मैसेज, इमेल भेजे जा रहे हैं। मुझे परेशान किया जा रहा है। मुझे तोड़ने की कोशिश की जा रही है। हर्षा ने कहा कि अगर जिस दिन मैं टूट गई तो किसी सुबह आत्महत्या की खबर मिलेगी। लेकिन इससे पहले मैं उन सब का नाम लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या-क्या किया है।
हर्षा रिछारिया का सोशल मीडिया वीडियो वायरल क्यों हुआ?
हर्षा रिछारिया का वीडियो वायरल हुआ क्योंकि कुछ लोग एआई जनरेटेड वीडियो के माध्यम से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे, और इन वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया गया। हर्षा ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने इस बदनामी को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी क्यों दी?
हर्षा रिछारिया ने आत्महत्या की धमकी दी क्योंकि वे लगातार सोशल मीडिया पर परेशान हो रही थीं और उन्हें कई धमकी भरे मैसेज और ईमेल मिल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर वह टूट गई तो एक दिन आत्महत्या की खबर मिलेगी, लेकिन इससे पहले वह उन लोगों के नाम लिखकर जाएंगी जिन्होंने उन्हें परेशान किया।
क्या एआई जनरेटेड वीडियो बनाने और वायरल करने के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है?
हां, एआई जनरेटेड वीडियो का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना कानूनी अपराध हो सकता है। ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ मानहानि, साइबर अपराध या अन्य संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
हर्षा रिछारिया ने क्या संदेश दिया है अपने वीडियो के माध्यम से?
हर्षा रिछारिया ने अपने वीडियो में यह संदेश दिया कि जब किसी को किसी तरह से नहीं तोड़ा जा सकता, तो लोग उसके चरित्र पर हमला करते हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि दूसरों की इज्जत की नीलामी करने वाले लोगों को न बढ़ावा दिया जाए।